बनारस में मोदी की सभा में शिक्षामित्रों का हंगामा

वाराणसी,बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शिक्षामित्रों ने जमकर हंगामा मचाया। ये लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर सैकड़ों की संख्या में मोदी की जनसभा में पहुंचने में सफल हो गए। प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि मंडल को प्रशासन ने पूरे दिन एक गेस्ट हाउस में नजरबंद रखा। उधर अलग पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर भी प्रधानमंत्री की सभा में नारे लगने से अफरा तफरी मची रही।
प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया तभी काले कपड़े लहराते शिक्षामित्रों के नारों से पंडाल गूंजने लगा। नारेबाजी के चलते कुछ देर तक प्रधानमंत्री की बात लोगों को साफ सुनाई नहीं पड़ी। शिक्षामित्रों के प्रधानमंत्री के सभा स्थल तक पहुंचने और डीरेका गेस्ट हाउस में कुछ अनधिकृत लोगों के घुसने से सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। इसको लेकर एसपीजी के अधिकारी भड़क गए और उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *