फिंच ने अभ्यास सत्र में बहाया पसीना,फ‍िंच के फ‍िट होने से आस्ट्रेलिया को राहत

इंदौर, आस्ट्रेलियाई टीम के लिए राहुत भरी खबर है कि तीसरे एक दिवसीय मुकाबले के पहले फिंच ने शनिवार को प्रैक्टिस में जम कर पसीना बहाया। सुबह के अभ्यास सत्र में दौड़ते हुए फिंच पूरी तरह स्वस्थ और उत्साह से भरे दिखाई दे रहे थे। ऐरोन फिंच का प्रदर्शन तीसरे एक दिवसीय मुकाबले के लिहाज से आस्ट्रेलिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मुकाबले में जीत कर ही वह सिरीज में वापसी कर सकता है। मुकाबला गवांने का मतलब सिरीज गवांना है। फिंच विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उन्हें भारतीय परिस्थिति में खेलने का पर्याप्त अनुभव है।
सुरे के लिए खेलते हुए पिछले माह घायल होने के बाद से फिंच मैदान से बाहर हैं। फिंच ने इस दौरे में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। उनकी अनुपस्थिति में 25 वर्षीय हिल्टन कार्टेट को शुरूआती बल्लेबाज के रूप में मौका दिया गया। लेकिन वह पहले दो एक दिवसीय मुकाबलों में प्रभावी प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए। चेन्नई मैच में उन्हें जसप्रीत बुमराह ने एक रन पर आउट कर दिया था, जबकि कोलकाता में उन्हें तेजगेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सस्ते में आउट कर दिया था। टीम के दूसरे ओपनर वार्नर भी अच्छा प्रदर्शन करने में अब तक सफल नहीं हुए हैं। उन्होंने दोनों मुकाबलों में एक मे 25 और दूसरे में एक रन बनाया है। आस्ट्रेलिया की आरंभिक क्रम के बल्लेबाज आक्रामक शुरूआत करने में सफल नहीं हुए हैं। वार्नर हालांकि यह बात पहले कह चुके हैं कि आस्ट्रेलियाई टीम अगर भारतीय स्पिनरों का ठीक तरह से मुकाबला करना चाहती है तो उसके आरंभिक बल्लेबाजों को विस्फोटक बल्लेबाजी करनी होगी। बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश आस्ट्रेलिया की टीम के लिए यह बात राहत भरी हो सकती है कि फिंच ने शनिवार को अभ्यास सत्र में जम कर पसीना बहाया। अब वहु पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वार्नर ने संवाददाताओं से कहा आप अच्छी तरह जानते हैं कि फिंच के टीम में आने से क्या फर्क पड़ सकता है। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने हमारी टीम को अच्छा सहयोग दिया है। उनके आने से शीर्ष क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी की संभावनाओं को बल मिलेगा। उन्हें अभ्यास सत्र में पसीना बहाते देख कर हमें काफी उम्मीदें बंधी हैं कि वह पूरी तरह फिट हैं और कल होने वाले निर्णायक मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। फिंच ने अपने कैरियर में अब तक 82 एक दिवसीय और छह आईपीएल फ्रेंचाइजियों के चुके हैं। उन्हें भारतीय परिस्थिति और स्पिनरों के मुकाबले खेलने का अच्छा अनुभव है। वार्नर ने टीम के युवा खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा उनके सामने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम को बांधने की चुनौती है। यह काम तब बहुत कठिन हो जाता है, जब मुकाबला दुनिया की बेहतरीन एकदिवसीय टीम से हो। लेकिन अदम्य ऊर्जा, सतत प्रयास और बेहतरीन रणनीति अपनाते हुए आप यह काम कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *