जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, जानमाल की क्षति नहीं

श्रीनगर,कश्मीर घाटी में आज मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप तड़के पांच बजकर 44 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र बांदीपुरा के सिम्बोल के करीब था। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि देश की राजधानी दिल्ली और नौ राज्यों की राजधानियों समेत देश के 29 शहर- कस्बे गंभीर भूकंपीय क्षेत्रों में आते हैं। इनमें अधिकतर इलाके हिमालय क्षेत्र में हैं, जो दुनिया में भूकंप की दृष्टि से सबसे ज्यादा सक्रिय इलाकों में से एक माना जाता है। इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, पटना (बिहार), श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर), कोहिमा (नगालैंड), पुदुच्चेरी, गुवाहाटी (असम), गंगटोक (सिक्किम), शिमला (हिमाचल प्रदेश), देहरादून (उत्तराखंड), इंफाल (मणिपुर) और चंडीगढ़ भूकंपीय क्षेत्र चार और पांच में आते हैं। गौरतलब है कि इन सभी शहरों की कुल आबादी तीन करोड़ से भी अधिक है।
उधर, देश के विभिन्न इलाकों के भूकंप संवेदी होने की पृष्ठभूमि में भारत में एक ऐसी चेतावनी प्रणाली विकसित करने पर काम किया जा रहा है, जिससे भूकंप आने का पूर्वानुमान लगाया जा सके, ताकि भूकंप के कारण होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हषर्वधन के मुताबिक दुनिया में अभी कहीं पर भी भूचाल, भूकंप का पूर्वानुमान करने की प्रणाली नहीं है। मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत में भी कुमांऊ में आईआईटी रूड़की और ताइवान मिलकर अध्ययन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *