लालू प्रसाद की ओर से रिटायर DGP ने दी गवाही

रांची,रांची में चारा घोटाला केस में कई घंटों तक हुई सुनवाई के दौरान बिहार के सेवानिवृत डीजीपी डीपी आोझा ने लालू प्रसाद की ओर से गवाही दी। न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में गुरुवार को हुई सुनवाई के वक्त राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी दो बार कोर्ट में आना पड़ा।
देवघर कोषागार से हुई निकासी मामले में लालू की ओर से कारु राम की गवाही के बाद बिहार के पूर्व डीजीपी डीपी ओझा ने कोर्ट के समक्ष निगरानी में दर्ज केस के बारे में जानकारी दी। इस केस में डीपी ओझा की गवाही शुक्रवार को भी कोर्ट में जारी रहेगी. इस दरम्यान लालू प्रसाद भी उपस्थित रहेंगे। वहीं चाईबासा केस में लालू प्रसाद की ओर से न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में पटना के पूर्व ट्रैफिक एसपी आरए विश्वास की गवाही हुई।
लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि समय के अभाव के कारण डीपी ओझा की गवाही पूरी नहीं हो सकी. डीपी ओझा की गवाही शुक्रवार को भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस गवाही के बाद समय मिलने पर चारा घोटाला से जुड़े एक अन्य केस में भी शुक्रवार को गवाही कराई जाएगी। वहीं बिहार के पूर्व डीजीपी डीपी ओझा ने कहा कि रूल ऑफ लॉ में सभी कोई बराबर है। गवाही के दौरान मैंने जो सही बात है कह दिया। अब सबकुछ माननीय जज साहब के ऊपर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *