भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इन्दौर पहुंची

इन्दौर, होलकर स्टेडियम में पॉंच दिवसीय वन-डे सीरिज के तीसरे एक दिवसीय मुकाबले के लिए भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें इन्दौर पहुंच गयी है।शनिवार को मौसम ने साथ दिया तो दोनों टीमें प्रेक्ट‍िस के लिए मैदान पर आयेंगी। रविवार 24 सितम्बर को होने वाला मुकाबला भारत के लिए अहम होगा, क्योंकि यह मैच जीतकर वन-डे रेंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के साथ ही सीरिज जीतने का मौका होगा।
शुक्रवार को सुबह तड़के से हो रही हल्की बारिश हुई, जिसे मैदान पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। देर शाम तक मैदान को सूखाकर कवर कर दिया गया। मैच को लेकर तैयारियों का दौर जारी है, सभी मैदानी व्यवस्थाऍं लगभग पूरी कर ली गयी है। कोलकाता में दूसरा वन-डे खेलकर के बाद शुक्रवार को दोनों ही टीमें विशेष विमान से इन्दौर पहुंची, एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रेडिसन होटल लाया गया। एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा के बीच क्रिकेट फैंस भी मौजूद थे, जो अपने चहेते ख‍िलाड़ी की एक झलक पाने को आतुर दिखे। भारतीय क्रिकेट टीम एयरपोर्ट से पहले बाहर निकली। इस दौरान कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और कोलकाता वनडे के हीरो कुलदीप यादव को उनके फैंस आवाज़ दे देकर उनका अभ‍िवादन करते नज़र आए। खिलाड़ियों ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ सहित कुछ आस्ट्रेलियन भारतीय टीम प्रबंधन की बस में सवार हुए। लगातार दो मैचों में मिली हार की टीस विदेशी खिलाड़ियों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रहा था। मैच के अम्पायर भी टीमों के साथ इन्दौर पहुंचे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सिक्यूरिटी ऑफिसर पहले ही आ गये और शुक्रवार दोपहर उन्होंने होलकर स्टेडियम पहुंचकर टीम के अभ्यास सत्र से लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। शनिवार को दोनों टीमें अलग-अलग सत्रों में अभ्यास करेंगी। हालांकि बारिश की आशंका के मद्देनजर मैदान में अभ्यास की संभावना कम है, हालांकि एमपीसीए की इंडोर एकेडमी में प्रेक्ट‍िस एरीना भी मौजूद है। इन्दौर पहुंचते ही स्टेडियम और होटल में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि होलकर स्टेडियम टीम इंडिया के लिए लकी है, क्योंकि अब तक यहां खेले गये सभी मैच उसने जीते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *