निगम की साधारण सभा में चले लात घुसे,पुलिस ने संभाला मोर्चो

जयपुर, भाजपा बोर्ड के जयपुर नगर निगम के दूसरे बनाए गए महापौर अशोक लाहोटी के कार्यकाल में करीब 7 महीने के अंतराल में बुलाई गई साधारण सभा की बैठक में आज प्रतिपक्ष के कांग्रेसी पार्षदों और सत्तापक्ष के भाजपा पार्षदों ने शहर की सफाई व अन्य कई मुद्दो पर आपस में चर्चा होने के बजाए गुथमगुथा शुरू कर दी कांग्रेसी पार्षदों में उम्रदराज पार्षद ने जैसे ही जयपुर सांसद रामचरण बोहरा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो सभी भाजपाई पार्षद एक सुर में प्रतिपक्ष के पार्षदो के द्वारा लगाए जा रहे आरोपो को बेबुनियाद झूठा बताकर कांग्रेसी पार्षदों पर हावी होने लगे। तूतू मैमै के बाद नौबत यहां तक आई कि एक दूसरे से गुथमगुथा हो गई और लात घुसे चले जो कैमरे में कैद हुए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा और नौबत यहां तक बिगडी की पुलिस ने सभी प्रतिपक्षी पार्षदों को सदन से बाहर निकाल लिया। प्रतिपक्षी पार्षदों और सत्तापक्ष के कुछ पार्षदों द्वारा शहर की सफाई और गदंगी पर उठाए गए सवाल और निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जैसे ही बोलना शुरू किया तभी हंगामा हुआ पर महापौर अशोक लाहोटी ने साधारण सभा की बैठक में उपस्थित पक्ष-विपक्ष के सभी पार्षदों को विश्वास दिलाया कि शहर को साफ सुथरा रखना हमारा सबका दायित्व है और उस दायित्व में मै जमादार का रॉल अदा कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *