ट्रम्प ने कहा पागल किम जोंग को ऐसा सबक सिखाएंगे, हमेशा रहेगा याद

वॉशिंगटन,अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग-उन को मैडमैन (पागल आदमी) बताते हुए धमकी दी है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जैसी पहले कभी नहीं हुई। ट्रंप ने ट्वीट कर ”उत्तर कोरिया का किम जोंग-उन निश्चित रूप से एक पागल आदमी है, जिसे अपने लोगों के भूखों मरने या मारे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।’ ट्रंप ने लिखा कि किम जोंग-उन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जैसी पहले कभी नहीं हुई। दरअसल ट्रंप की यह नई धमकी किम जोंग-उन के अमेरिकी राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी के संदर्भ में सामने आई है। प्योंगयांग के नेता ने किम ने लगातार मिल रही अमेरिकी धमकियों पर ट्रंप को ‘विक्षिप्त’ बुद्धि वाला इंसान बताया था। किम जोंग ने ट्रंप को एक दुष्ट और आग से खेलने का शौकीन गैंगस्टर बताते हुए कहा था कि वह अमेरिका के शीर्ष पद को संभालने के लिए अयोग्य हैं।
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में ही ट्रंप ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों का मुद्दा उठाते हुए उसे पूरी तरह तबाह करने की धमकी दी थी। ट्रंप ने अपने भाषण में कहा था, ‘रॉकेट मैन (किम) अपने और अपने देश के लिए एक सूइसाइड मिशन पर है, अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका या उसके सहयोगियों पर हमला किया तो वॉशिंगटन के पास प्योंगयांग को तबाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।’ किम ने कहा है कि ट्रंप ने दुनिया की नजरों में उनका और उनके देश का अपमान किया है और इतिहास में युद्ध की सबसे क्रूर घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *