राज ठाकरे का खुलासा डॉन दाऊद भारत आना चाहता हैं,भाजपा के लोग उसके संपर्क में हैं

मुंबई,1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद से कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहीम को भारत में लाने की बात होती रहती है। लेकिन आज तक दाऊद को भारत लाया नहीं जा सका है। कई बार उसके भारत लौटने की खबर मीडिया में आती रहती है। इसी तरह एक बार गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने दी। राज ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत आना चाहता है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी दाऊद को भारत लाकर 2019 के लोकसभा चुनाव में इसका फायदा उठाना चाहती है। गुरुवार को राज ठाकरे फेसबुक से जुड़े और फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को संबोधित किया। इस दौरान राज ठाकरे बोले कि बीजेपी ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे का इस्तेमाल गुजरात चुनाव के लिए किया। दाऊद का इस्तेमाल भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में कर सकती है। दाऊद की वापसी पर राज ने कहा कि दाऊद अभी बीमार है, वह भारत आना चाहता है और अपनी आखिरी सांस यहीं लेना चाहता है। ये दाऊद की इच्छा है लेकिन बीजेपी इसे ऐसा दर्शाएगी कि ये उनकी उपलब्धि हो। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी कहेगी कि कांग्रेस ने इतने वर्षों में दाऊद को नहीं पकड़ा लेकिन हमारी सरकार ने दाऊद को पकड़ लिया। लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि वह खुद भारत आना चाहता है। बता दें कि हाल ही में ठाणे क्राइम ब्रांच ने दाऊद के भाई इकबाल कास्कर को गिरफ्तार किया था। इकबाल कास्कर पर एक बिल्डर को उगाही के लिए धमकी देने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, इकबाल कास्कर गैंग के कुछ लोगों ने एक बिल्डर को फोन कॉल पर धमकी दी थी और उनसे फिरौती की मांग की थी। इसके अलावा वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी ने भी एक बार बयान दिया था कि दाऊद मनमोहन सरकार के शासनकाल में भारत आना चाहता था लेकिन तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिम्मत नहीं दिखाई इस कारण दाऊद का भारत आना रुक गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *