राजगढ़ मे पकडाये सीरियल रेपिस्ट को रिमांड पर लायेगी पुलिस, SOS बालग्राम नाबालिगो ने किया गैंगरेप

भोपाल, बीती 16 जुलाई की रात नजीराबाद थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची के साथ हुई वारदात के आरोपी के पकडे जाने के खुलासे के बाद अब राजधानी पुलिस भी उसे रिमांड पर लेने कि तैयारी मे जुटी है। सीरियल रेपिस्ट को राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब के नशे में धुत होकर इस दरिंदे ने 13 दिन पहले नरसिंहगढ़ में सात साल की एक मासूम के साथ वारदात की थी। पूछताछ में उसने नजीराबाद में दो महीने पहले पांच साल की बच्ची के साथ भी वारदात करना कबूल किया। पुलिस 60 हजार रुपए के इनामी आरोपी से इस तरह की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि बीती 7 सितंबर को नरसिंहगढ़-बैरसिया रोड स्थित एक गांव में टपरे में सो रही सात साल की मासूम के साथ ज्यादती हुई थी। उस वक्त बच्ची अपने परिवार के साथ सो रही थी। आरोपी उसे टपरे में से उठा ले गया था। अफसरो के मुताबिक नरसिंहगढ़ थाने में केस दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई। पता चला कि घटना के एक दिन पहले एक अज्ञात युवक शराब के नशे में पैदल भोपाल की ओर बढ़ रहा था। एक-दो दुकानों पर उसने नजीराबाद स्थित रुनाहा गांव का नाम भी लिया। टीम रुनाहा गांव पहुंची और यहां रहने वाले लड्डू उर्फ मेहताब (21) पिता इमरत सिंह मालवीय को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 7 सितंबर को बस से दोपहर साढ़े 12 बजे नरसिंहगढ़ पहुंचा था। पट्टी बाजार कलारी से शराब के दो क्वार्टर लिए। आखिरी बस छूट जाने से पूरी शराब पी और पैदल ही सूरजपोल तक आ गया। रास्ते में एक टपरा में एक बच्ची परिवार के साथ सोते हुए नजर आई। बच्ची को पास के ही खेत में उठा ले गया और उसके साथ ज्यादती कर दी। राजगढ़ पुलिस अफसरो के मुताबिक आरोपी ने बीती 16 जुलाई की रात नजीराबाद थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची के साथ हुई वारदात करना भी बताया है। रात दस बजे बच्ची अपनी दादी के पास सो रही थी। इसी बीच वह उसको घर से 500 मीटर दूर ले गया और ज्यादती की। इसके बाद भोपाल पुलिस ने उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। नरसिंहगढ़ में हुई घटना के बाद उसके खिलाफ 50 हजार रुपए का इनाम और घोषित किया गया।

एसओएस बालग्राम में किशोरी से नाबालिगो ने किया गैंगरेप
भोपाल, SOS बालग्राम खजूरी कलां पिपलानी में रह रही एक नाबालिग लड़की के साथ दो नाबालिग लड़कों द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने की शिकायत पिपलानी थाने पहुंची है। जानकारी के अनुसार बलात्कार के दोनों नाबालिग आरोपी भी SOS बालग्राम में ही रहते हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार जब नाबालिग लड़की ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी SOS बालग्राम प्रबंधन को दी, तो प्रबंधन पीड़िता नाबालिग लड़की और दोनों आरोपी लड़कों को लेकर पिपलानी थाने पहुंची। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार पिपलानी पुलिस ​पीड़िता और दोनों आरोपी नाबालिगों से पूछताछ कर रही है। थाना पुलिस ने बताया कि थाने में पदस्थ महिला पुलिस कर्मी पीड़िता से पूछताछ कर रही हैं और बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *