पलवली हत्याकांड में तीन आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर लिया

फरीदाबाद, फरीदाबाद पुलिस ने पलवली गांव में देर रात 5 लोगों की हत्या के मामले में अस्पताल में भर्ती 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 1 दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस इस मामले में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश के लिए फतेहपुर बिल्लौच, वजीरपुर, बादशाहपुर, गुरुग्राम और दिल्ली में कई जगह छापेमारी की गई। देर शाम गिरफ्तार किए श्रीकांत, सागर और चमन क्यूआरजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। इस मामले में पलवली की महिला सरपंच सहित दो महिलाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है, जबकि एक नाबालिक को बाल सुधार गृह में भेजा है। हथियारों की बरामदगी के लिए दो दिन की रिमांड पर लिए 11 आरोपियों की रिमांड खत्म हो गई। इनके कब्जे से लाठी, डंडे व फरसा आदि बरामद किए हैं। फरीदाबाद को दहला देने वाले इस कांड पर खुफिया एजेंसी की नजरें बनी हुई। इस पूरे घटनाक्रम की रिपेर्ट एजेंसी ने सरकार को भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *