मुंबई,कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जल्द ही नये कॉमेडी शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं और उनका यह नया शो कृष्णा अभिषेक के ‘ड्रामा कंपनी’ को रिप्लेस करेगा। दावा किया जा रहा है कि सोनी टीवी की ओर से सुनील ग्रोवर से बात की जा रही है। कहा जा रहा है कि सुनील ग्रोवर के नया शो लाने की बात फाइनल हो चुकी है और यह शो ‘ड्रामा कंपनी’ को रिप्लेस करेगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह पहले से तय था कि ‘ड्रामा कंपनी’ शो को सिर्फ कुछ ही एपिसोड के लिये ऑनएयर किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक ‘ड्रामा कंपनी’ शो ऑफएयर हो जाएगा।रिपोर्ट में बताया गया है कि सुनील ग्रोवर का यह शो एक नॉन फिक्शन कॉमेडी शो होगा। कपिल शर्मा के शो की क्रिएटिव डायरेक्टर रहीं प्रीति सिमोस सुनील ग्रोवर को वापस छोटे पर्दे पर ला रही हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर के नये शो के प्रोजेक्ट को प्रीति सिमोस ही हैंडल कर रही हैं। बता दें कि सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से ही यह दावा किया जा रहा था कि सुनील ग्रोवर अपना नया कॉमेडी शो लेकर आएंगे। हालांकि, सुनील ग्रोवर उस वक्त कहते रहे हैं कि उन्हें लाइव इवेंट करने में ही मजा आ रहा है। कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से कई बार कहा है कि वह शो पर वापस आ जाएं, पर सुनील ग्रोवर ने उनके शो पर वापस आने से मना कर दिया है। बता दें कि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कपिल शर्मा भी अब ठीक हो गये हैं और वह भी जल्द ही अपने शो के साथ वापस आने के लिये तैयार हैं।