बारिश से थम गई मुंबई की रफ्तार,जनजीवन अस्त व्यस्त

मुंबई, पिछले 24 घंटो से मुंबई एवं इससे सटे शहरों समेत महाराष्ट्र के अधिकांश इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं. मुंबई में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी जिसके चलते स्‍कूल-कॉलेज बंद रखा गया है. साथ ही ट्रेनेें भी रद्द कर दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. बारिश के चलते अब तक 11 ट्रेनों को रद्द करने की खबर है, इनमें ६ सेंट्रल रेलवे और ५ वेस्‍टर्न रेलवे की ट्रेन हैं. जबकि २ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इस बीच भारी बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. इसमें कई गाड़ियां फंसी हुई हैं. मुंबई में एक बार फिर सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं हैं. मुंबई का कुर्ला निचले इलाकों में आता है इसलिए बारिश का असर यहां सबसे ज्यादा देखने को मिला है. इतना ही नहीं मुंबई के अंधेरी में सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. यहां लोगों को आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बारिश का सबसे ज्यादा असर मुंबई के सांताक्रूज, अंधेरी, कुर्ला, घाटकोपर जैसे इलाकों में दिखा. बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल रूम के जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मुंबई में कुलाबा में 191.1 एमएम और सांताक्रुज में 275.7 एमएम बारिश हुई है. वहीं, दोपहर में 12.03 बजे हाईटाइड की आशंका जताई गई है. मूसलाधार बारिश का असर रेल और हवाई सेवाओं पर भी दिखा. मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन भी देरी से चली. बारिश की वजह से हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा है. जानकारी के अनुसार 56 विमानों को गोवा, बंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी एअरपोर्ट बंद है. वहां के दोनों रन-वे नॉन ऑपरेशनल हैं. बारिश के कारण दृश्यता घटकर 550 मीटर से कम हो गई. बुधवार को डब्‍बावाले भी काम पर नहीं जाने का निर्णय लिया है. मुंबई से सटे रायगढ़ जिले में अति वृष्टि का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने भारी बारिश के मद्देनजर मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में स्कूलों और कॉलेजों को आज बुधवार को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने मंगलवार शाम ट्वीट किया, ‘मिश्रित पूर्वानुमानों के कारण सुरक्षा के लिए स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. यह छुट्टी दिवाली में समायोजित की जाएगी.’ आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि कुछेक जगहों पर अतिवृष्टि हो सकती है. दक्षिणी कोंकण के लिए भी इसी तरह का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने रविवार को मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए निकाय प्रशासन और अन्य एजेंसियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इससे पहले पिछले महीने 29 अगस्त को मुंबई में महज 24 घंटे के अंदर 331 मिलीमीटर की जोरदार बारिश हुई थी. इस कारण सड़कें और रेललाइनें घंटों पानी में डूबी रहीं और लोग भी दफ्तरों और रेलवे स्टेशनों पर फंसे रहे थे.
– रनवे पर फिसला स्पाइस जेट
मंगलवार शाम को मुंबई में खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता घटकर 250 मीटर तक ही रह गई थी. इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का एक विमान लैडिंग के वक्त रनवे से फिसल गया, जिसके बाद एयरपोर्ट पर परिचालन रोक दिया गया.
– लोगों को घर में ही रहने की सलाह
मुंबई के बाहरी इलाके पालघर के एसपी मंजुनाथ सिंघे ने आगे भी भारी बारिश की आशंका को देखते हुए नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा है कि भारी बारिश के चलते पालघर के अधिकांश इलाकों में जाना और सड़कों पर निकलना दुर्गम हो सकता है. हम मदद की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. लोगों से अपील है कि वे जलमग्न सड़कों पर निकलने से बचें. जब तक संभव हो सके घर पर ही बने रहें. अलर्ट के साथ एसपी सिंघे ने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं और परेशानी की स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन के कंट्रोल रूम से संपर्क करने की सलाह दी है.
आपात स्थिति में इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क
कंट्रोल रूम – 100/02525297023/02525297004
मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर – 09730711119/09730811119
वसई बीट मार्शल हेल्पलाइन – 09112029074

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *