डॉक्टर दिलीप अमरापुरकर की मौत मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार

मुंबई, मुंबई में 29 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान एक खुले मेनहोल में गिर जाने के कारण बॉम्बे अस्पताल के गॅस्ट्रोएन्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर दिलीप अमरापुरकर की मौत हो गई थी. इस मामले में दादर पुलिस ने पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि डॉक्टर दीपक अमरापुरकर जब मूसलाधार बारिश के चलते सड़क पर घुटने भर पानी के बीच चल रहे तभी वहां बने एक खुले मेनहोल में गिरने से उनकी मौत हो गयी थी. डॉक्टर अमरापुरकर यहां के बॉम्बे हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट थे. उनकी मौत से चौतरफा आक्रोश फैल गया था. दादर पुलिस ने तीन दिन पूर्व सिद्धेश भेलसेकर (२५), राकेश कदम (२८), उसका भाई नीलेश कदम और दिनेश पवार (३६) को गिरफ्तार किया था. वहीं कल पांचवा आरोपी राज शिरपूरकर को भी गिरफ्तार किया है. ये सभी परेल इलाके की एक चॉल में रहते थे. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में में यह पता चला कि उन्होंने मेनहोल इसलिए खुला रखा था ताकि इलाके का पानी जो उनके घरों में घुस गया था वह इस मेनहोल के जरिये निकल जाये. घटना वाले दिन यातायात जाम में फंस जाने के कारण अपनी कार से उतरने के बाद से डॉक्टर अमरापुरकर लापता चल रहे थे. डॉक्टर अमरापुरकर 29 अगस्त को एलफिंस्टन रोड स्टेशन के निकट पानी से भरी सड़क के किनारे स्थित अपने घर तक पैदल जाने के इरादे से कार से उतरे थे. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को पानी में चलने के दौरान मेनहोल में गिरते हुए देखा था. दो दिन बाद मुंबई के वर्ली इलाके में एक नाले से अमरापुरकर का शव बरामद हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *