भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की बिक्री एक दिन पहले ही हुई बंद

इंदौर, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर को खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए टिकटों की बिक्री एक दिन पहले ही बंद कर दी गयी है। इसमें टिकट के लिए हजारों क्रिकेट प्रेमी कल रात से ही कतारों में लग गये। इनमें बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा का हवाला देते हुए पुलिस-प्रशासन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले ही टिकट बिक्री खत्म करा दी।
पहले इन टिकटों की बिक्री 18 से 20 सितंबर तक किये जाने का फैसला किया गया था। एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने कहा कि लगभग 28,500 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिये करीब 20,000 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध रखे गये हैं। लेकिन क्रिकेटप्रेमियों के भारी उत्साह के कारण इनकी मांग काफी ज्यादा है।
उन्होंने कहा, “होलकर स्टेडियम की दर्शक क्षमता देश के दूसरे क्रिकेट स्टेडियमों के मुकाबले कम है। बिक्री को उपलब्ध टिकटों की संख्या के मुकाबले इनकी मांग चार गुना ज्यादा है। ” भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिये एमपीसीए ने एक टिकटिंग एजेंसी की वेबसाइट के जरिये 16 सितंबर को टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी। तब मैच के 808 ​टिकट ही बुक हुए थे कि वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतें आने लगीं थी। इसके बाद ​टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग बंद करते हुए तय किया गया था कि इस मुकाबले के सभी बाकी टिकट कैश काउंटरों के जरिये ​ही बेचे जायेंगे। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की वैकल्पिक व्यवस्था न किये जाने के कारण होलकर स्टेडियम के कैश काउंटरों के बाहर लोगों का हुजूम जुट गया। स्टेडियम के बाहर हजारों लोग टिकट के लिए जमा हो गये। इन्हें नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *