भोपाल, देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कीमते घटने के बजाय दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। यहां आम जनता इस बोझ के तले दबती ही जा रही है। वहीं केन्द्र से लेकर प्रदेश तक विपक्ष लगातार इसका विरोध किए हुए है। विरोध के स्वर अब मध्यप्रदेश में भी तेज हो चले है। विपक्ष के साथ-साथ अब भाजपा मे भी अपनी ही सरकार के विरुद्ध खिलाफत शुरु हो गई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने आवाज उठाई है।
गौरतलब है कि इसके पहले भी गौर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके है। विधानसभा मे भी गौर कई बार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते हुए दिखाई दिए थे। इसी कड़ी में गौर ने एक बार फिर विरोध के स्वर तीखे कर दिए है। गौर ने पेट्रोल-डीजल पर दूसरे प्रदेशों के मुकाबले मप्र में ज्यादा टैक्स वसूल जाने को लेकर सवाल उठाए है। गौर से शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा टैक्स वसूल रही है। जनता इससे परेशान हो रही है। सरकार को टैक्स कम करना चाहिए। गौर ने सरकार से मांग की है कि पेट्रोल, डीजल पर अन्य प्रदेशों के मुकाबले लिए टैक्स लिया जाए। इसके लिए वे सरकार को एक बार फिर पत्र लिखेंगें। वित्तमंत्री जयंत मलैया को वे पत्र लिखकर बताएंगे कि किस तरह से अन्य प्रदेशों की तुलना में मप्र में सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा है। इसमें कमी की जाए। नियमों में बदलाव कर कीमतों को घटाया जाए, ताकी प्रदेशवासी पर इसका भार कम पड़े।