दो लोगों की हत्या करने के इरादे से पहुंचे सुन्दर भाटी गिरोह का शूटर धराया

हरिद्वार,शहर के दो लोगों की हत्या के इरादे से आने की जानकारी पकड़े गये यूपी के सुन्दर भाटी गैंग के शूटर ने पुलिस पूछताछ के दौरान दी है। जिस व्यक्ति ने हत्या के लिए तीस लाख की सुपारी दी थी वह शूटरों को बस अड्डे पर मिलने वाला था। जिसके बाद जिनकी हत्या करने थी उनकी फोटो व लोकेशन की जानकारी दी जाती। लेकिन उससे पहले की सिंहद्वार पर यातायात सिपाही की मुस्तैदी से दबोच लिए गये। मगर हत्या की योजना बनाने वाला मास्टर माईड बदमाश सहित दो फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी तलाश में पुलिस की एक टीम मेरठ भेजी गयी है। इस बात की जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा ने कनखल थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि बीती दोपहर को सिंहद्वार पर यातायात सिपाही चैकिंग अभियान पर था कि इसी दौरान एक इण्डिका कार रूड़की से हरिद्वार की ओर आ रही थी। जिसमें चार युवक सवार थे। यातायात सिपाही को कार सवार युवकों पर शक हुआ और उसने कार को रूकने का संकेत दिया। लेकिन चालक ने कार रोकने की बजाय उसकी रफ्तार तेज कर दी। जिसपर सिपाही का शक ओर गहरा गया और उसने कार का पीछा कर उसको रोक लिया। मगर कार से उतर कर तीन बदमाशों भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस ने एक बदमाश जोकि पुलिस से बचने के लिए पास के ही एक आश्रम में जा घुसा था उसको दबोच लिया। उन्होंने बताया कि कार की तलाशी लेने पर मिले बैग से दो तमंचे व 9 एमएम की एक पिस्टल और एक दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मामले की जानकारी कनखल थाने को दी गयी। जिसपर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंची और मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। एसपी सिटी ने बताया कि एसओजी बदमाशों को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गयी। जहां पर दोनों बदमाशों से पूछताछ की गयी। जिन्होंने अपना नाम कपिल शर्मा पुत्र मदन सेन शर्मा निवासी कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर यूपी (चालक) और नितिन उर्फ आजाद पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी फफोदा खरखोदा मेरठ यूपी बताया। बदमाश नितिन ने खुलासा किया कि वह ग्रेडर नोएड के सुन्दर भाटी गिरोह का शूटर है और हत्या करने के प्रयास में ग्रेटर नोएडा में जेल जा चुका हैं। जहां पर उसकी पहचान सेनू राठी उर्फ अजय पुत्र विजय सिंह निवासी सैनिक विहार कॉलोनी कंकरखेड़ा मुजफ्फरनगर यूपी से हुई थी। जिसको हरिद्वार के ही एक व्यक्ति ने दो लोगों की हत्या करने के लिए तीस लाख की सुपारी थी। जिसकी हत्या जेल से बाहर आकर करनी थी। इस हत्या के लिए सोनू राठी ने उसको चार लाख देने का वादा किया था। बीते दिन वह हरिद्वार के दोनों लोगों की हत्या करने के इरादे से आये थे। जिन लोगों की हत्या करवानी थी उसको हमे बस अड्डे पर मिलना था। जहां पर वह दोनों लोगों सुरेन्द्र गुप्ता और राज कुमार गुप्ता की फोटो व लोकेशन की जानकारी देता। मगर उससे पूर्व ही वह पकड़े गये। उन्होंने बताया कि शूटर नितिन सुपारी देने वाले व्यक्ति को नहीं जानता है। वह तो सोनू के कहने पर हत्या करने के लिए तैयार हुआ था और उसके लिए चार लाख मिलने थे। पुलिस सुरेन्द्र गुप्ता और राज कुमार गुप्ता नाम के लोगों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। जिससे उनकी सुरक्षा की जा ससके और हत्या का मकसद भी साफ हो सकें। एक पुलिस टीम फरार बदमाशों को दबोचने के लिए मेरठ के लिए रवाना हो गयी है। यातायत सिपाही की सक्रियता के चलते दो हत्या होने से बच गयी। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की हैं। प्रेस वार्ता के दौरान सीओ जेपी जुयाल आदि अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *