देहरादून, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देश के सभी राज्यों में 110 दिनों के अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान वह प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्यों, मोर्चा अध्यक्षों एवं सचिवों के अलावा पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राज्य में पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
भाजपा सांसद एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उत्तराखंड पधारने पर मैं 1.5 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूँ।’’ उत्तराखंड में दो दिवसीय विस्तृत प्रवास के तहत देहरादून पहुँचने पर अमित शाह का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। शाह देहरादून पहुंचने के बाद प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्यों, मोर्चा अध्यक्षों एवं सचिवों, जिला अध्यक्षों, जिला परिषद् के अध्यक्षों, पूर्व सांसदों एवं पूर्व विधायकों के साथ बैठक की। दोपहर बाद भाजपा अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तारक योजना की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।
शाम को शाह ने पार्टी के विभिन्न मोर्चा एवं प्रकोष्ठ प्रभारियों के साथ बैठक की और उसके बाद प्रबुद्ध वर्ग एवं समाज के सम्मानित सदस्यों के सम्मेलन को संबोधित किया। रात में उन्होंने भाजपा सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक की। दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन बुधवार को अमित शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय में पुस्तकालय एवं ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे और विभागों एवं प्रकल्पों की बैठक करेंगे। दोपहर को वे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम को भाजपा अध्यक्ष का जिला पदाधिकारियों, मोर्चा जिला अध्यक्षों, मोर्चा जिला पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों एवं मंडल अध्यक्षों एवं सचिवों के सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है।