पटना,पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को आवंटित बंगले के आगे भी उन्हीं के नाम अवंटित किए रखने की मांग को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है। इसके बाद राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बंगले को खाली करने को कहा है। उन्होने कहा इससे उनके कामकाज में दिक्कत आ रही है।
बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी को पांच देशरत्न मार्ग का बंगला आवंटित किया गया था, जिसे बीती जुलाई में नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री बनाए गए सुशील मोदी को आवंटित किया गया है। नीतीश सरकार ने गत सप्ताह तेजस्वी के उस गुहार को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्हें आवंटित बंगला को आगे भी उनके ही नाम पर आवाटित रखने का आग्रह किया गया था। सुशील मोदी ने कहा पूर्व उप-मुख्यमंत्री की गुहार को अब राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है। जितना जल्दी हो सके उन्हें बंगला खाली कर देना चाहिए। क्योंकि उन्हें सरकारी कार्य करने में कठिनाई हो रही है।