अहमदाबाद, सौराष्ट्र-कच्छ के कई इलाकों में भूकंप के हलके झटकों से लोगों में अफरातफरी मच गई| कल शाम से आज सुबह तक भूकंप के 5 हलके झटके महसूस किए गए|गांधीनगर स्थित सिस्मोग्राफी सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की शाम 6.29 बजे सुरेन्द्रनगर से 29 किलोमीटर दूर रिक्टर पैमाने पर 1.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। जिसके बाद रात 9.04 बजे कच्छ के रापर से 17 किलोमीटर दूर रिक्टर पैमाने पर 1.8 की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया| जबकि राजकोट जिले के उपलेटा से केवल 2 किलोमीटर दूर भूकंप का हलका झटका महसूस कियागया| रात 1.29 बजे उपलेटा से 2 किलोमीटर दूर इस भूकंप का केन्द्र बिंदू था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 1.2 दर्ज की गई| सोमवार की रात 2.16 बजे जामनगर से 25 किलोमीटर दूर 2.1 की तीव्रता का और आज सुबह कच्छ के रापर से 23 किलोमीटर दूर 2.6 की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया|