उ. कोरिया- पाक के बीच परमाणु प्रसार संबंध, सुषमा ने उठाई जांच की मांग

नई दिल्ली, भारत ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा उत्तर कोरिया की परमाणु प्रसार संबंधी गतिविधियों की जांच की जानी चाहिए। इसके लिए जो जिम्मेदार हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उत्तर कोरिया की हालिया कार्रवाई की निंदा की। साथ ही कहा उसकी प्रसार संबंधी गतिविधयों का पता लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा इसके लिए जो जिम्मेदार हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। सुषमा ने यह बयान अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और उनके जापानी समकक्ष तारो कोनो के साथ यूएन जनरल असेंबली के सेशन के दौरान दिया। बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का यह बयान उत्तर कोरिया द्वारा शुक्रवार को जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की एक और बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद आया है।
पाकिस्तान का नाम लिए बिना रवीश कुमार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं आपको पर्याप्त सामग्री दे रहा हूं ताकि यह पता लगा सकें कि मैं किसकी बात कर रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘हमने बहुत स्पष्ट तौर पर कहा है कि हम केवल उत्तर कोरिया के हालिया कदमों की निंदा नहीं कर रहे। उन्होंने कहा प्रसार संबंधी गतिविधयों का पता लगाया जाना चाहिए। इसके लिए जो जिम्मेदार हैं, उनकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए। इसके अलावा तीनों नेताओं ने समुद्री सुरक्षा एवं कनेक्टिविटी के मुद्दे पर भी चर्चा की। तीनों देशों के बीच पहली त्रिपक्षीय मंत्री स्तरीय बैठक वर्ष 2015 में हुई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर बैठक 2011 से हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *