इवांका ने सुषमा स्वराज को बताया ‘करिश्माई’ विदेश मंत्री

न्यूयॉर्क, मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। मुलाकात के बाद इंवाका ने सुषमा स्वराज को करिश्माई विदेश मंत्री बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैं लंबे समय से भारत की कुशल एवं करिश्माई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का सम्मान करती हूं। उनसे मिलना सम्मान की बात है। भारत में नवंबर में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने जा रहीं है।
भारत और अमेरिका 28 से 30 नवंबर तक हैदराबाद में जीईएस की सह-मेजबानी करेंगे, जीईएस विश्वभर में उभरते उद्यमियों, निवेशकों और व्यापारिक नेताओं की वार्षिक सभा है। इवांका ने बैठक के बाद ट्वीट कर कहा,हमने अमेरिका और भारत में महिलाओं की उद्यमिता, आगामी जीईएस 2017 और कार्यबल विकास पर चर्चा की। सुषमा स्वराज ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो से भी मुलाकात की। इन नेताओं ने समुद्री सुरक्षा,संपर्क और प्रसार के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने आवागमन की आजादी, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के सम्मान और विवादों के शांतिपूर्ण हल की जरूरत पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *