वटवा जीआईडीसी में गैस रिसाव से 4 लोगों की मौत

अहमदाबाद, शहर के वटवा जीआडीसी स्थित एक कंपनी में गैस रिसाव से 8 कर्मचारी बेहोश हो गए| बेहोशी की हालत में सभी कामगारों को शहर के एलजी अस्पताल में भर्ती कराया| जहां उपचार के दौरान 4 कर्मचारियों की मौत हो गई| जबकि अन्य चार कामगारों की हालत गंभीर बताई गई है|
सूत्रों के मुताबिक पूर्वी अहमदाबाद के वटवा जीआईडीसी फेज 1 में एडवान्स डाय स्टफ नामक कंपनी में आज दोपहर के दौरान एफ्ल्युअन्ट प्लान्ट के निकट गैस रिसाव से अफरातफरी मच गई| फैक्ट्री में एक अण्डर ग्राउंड टंकी है, जिसे साफ करने कर्मचारी नीचे उतरे थे| उस वक्त दम घुटने से एक के बाद एक कर्मचारी बेहोश होने लगा| सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड समेत पुलिस काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया| टंकी में बेहोश पड़े कर्मचारियों को निकालकर फौरन शहर के एलजी अस्पताल पहुंचाया| इस हादसे में चार कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| जबकि अस्पताल में उपचाराधीन अन्य चार कर्मचारियों की हालत नाजुक बताई गई है| घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्यवाही कर स्थिति पर काबू पा लिया| फायर ब्रिगेड की चीफ फायर ऑफीसर एमएफ दस्तूर ने बताया कि फैक्ट्री के कॉमन एफ्ल्युअन्ट प्लांट में रखे गए कैमिकल से जहरीली गैस निकलने से यह घटना हुई है| घटना के बाद वटवा जीआईडीसी पुलिस के आला अफसर भी दल बल समेत मौके पर पहुंच गए| इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा| प्राथमिक जांच में फैक्ट्री मालिक और कोन्ट्रेक्टर की घोर लापरवाही सामने आई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *