मुंबई,सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू बाजारों ने दमदार शुरुआत की है। निफ्टी पहली बार 10150 के पार जाने में कामयाब हुआ है। निफ्टी ने 10,154.35 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है। सेंसेक्स भी 32,462.78 तक पहुंचने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.9 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी तक उछलकर 25,035 के स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185 अंक तेज होकर 32,458 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66 अंक तक उछलकर 10,151 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्रा, टाटा मोटर्स डीवीआर, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और भारती एयरटेल 2.6-1.3 फीसदी तक उछले हैं। दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और टाटा स्टील 0.75-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।मिडकैप शेयरों में एम्फैसिस, सीजी कंज्यूमर, एक्साइड, नाल्को और ओबेरॉय रियल्टी 3.1-1.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एल्केम लैब, सेल, रिलायंस पावर और मैक्स फाइनेंशियल 0.5-0.15 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मोनेट इस्पात, ग्रैफाइट इंडिया, एचईजी, एचएफसीएल और पैनासोनिक कार्बन 13.3-6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, राज टेलीविजन, धनसेरी पेट्रो, आरिनप्रो सॉल्यूशंस और ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज 6.3-2.75 फीसदी तक टूटे हैं।