देवास,अब देवास बैंक नोट प्रेस में 200 रुपये का नोट भी छपना शुरू हो जाएगा। इसके लिए आदेश आने के बाद बीएनपी में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संभावना है कि सोमवार से 200 रुपये के नोट की छपाई शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद से लगातार बीएनपी में 500 पए का नया नोट छापा जा रहा था। पिछले दिनों 20 के नए नोट की छपाई शुरू हुई थी। सूत्रों की मानें तो हाल ही में सभी बैंक नोट प्रेस में 200 रुपये का नोट छापने के आदेश जारी हुए हैं। इसके चलते देवास में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कागज भी आ गया है और प्लेट भी तैयार हो गई है। वर्तमान में 200 रुपये के नोट की छपाई मैसूर व सोलबोनी प्रेस में की जा रही है। सूत्रों की मानें तो अब 100 रुपये का नोट भी नए डिजाइन में आ रहा है। इसके बाद देवास में 100, 200, 20, 10 व एक रुपये का नोट छापा जाएगा।