मुंबई, शिवसेना की युवा इकाई के प्रमुख आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे के बीच मुलाकात के एक दिन बाद ही पार्टी ने कहा है कि इस मुलाकात को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। दोनों गुटों के निकट आने के कयासों के बीच उद्धव ठाकरे के पुत्र और युवा सेना के प्रमुख आदित्य तथा अमित के बीच मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि दोनों गुटों के बीच की राजनीतिक दूरियां मिट रही हैं। शिवसेना ने एक बयान में स्पष्ट किया आदित्य एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां अमित ठाकरे भी मौजूद थे। पार्टी प्रवक्ता हर्षल प्रधान ने कहा आदित्य मुंबई जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष हैं। उन्हें कार्यक्रम के आयोजकों ने आमंत्रित किया था। संयोग से अमित भी वहां मौजूद थे। दोनों की मुलाकात महज संयोग है। इसके राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग वहां मौजूद थे। इस दौरान उनके बीच कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।