3 माह की बच्ची को खिड़की से फेंककर मां ने बचाया

ग्वालियर, मां की समझदारी और लोगों की मदद से तीन माह की बच्ची की जान बच गई) हुआ यू कि शनिवार देर रात ग्वालियर के एसएएफ की 14 बटालियन की 96 नंबर लाइन में पूरा एक ब्लॉक भीषण आग की चपेट में आ गया। लोग चारों तरफ आग से घिरे हुए थे। लोग किसी तरह बाहर निकलने की जद्दोजहद कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने बाथरूम की खिड़की की जाली तोड़कर वहां से कूदना शुरू कर दियी। इसी दौरान एक महिला ने अपनी तीन महीने की बच्ची को बचाने के लिए उसे पहले खिड़की से बाहर फेंक दिया। नीचे खड़े लोगों ने बच्ची को कैच कर लिया। इसके बाद महिला खुद कूदी और अपनी जान बचाई।
शनिवार को देर रात आग ने 20 मिनट में इतनी भड़क गई थी कि पूरा ब्लॉक इसकी चपेट में आ गया। काफी लोग तब गहरी नींद में तभी दूसरी मंजिल पर रह रहे आरक्षक बलराम पाराशर ने आग की लपटे देखीं तो उन्होंने शोर मचाया। अपनी जान बचाने में लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इतनी ऊंचाई से कूदने पर कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आईं। आग कैसे लगी इसके सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगी नहीं लगाई गई है। देर रात लोग यहां पेट्रोल चोरी करते हैं। गाड़ियों से रोज पेट्रोल चोरी होता है। चोरी के दौरान असामाजिक तत्वों ने पाइप खुला छोड़कर आग लगाई है। कम्पू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *