सुपरफास्ट ट्रेनों में भी मिलेगी कम दूरी की टिकट,राजस्व बढ़ाने की पहल

मुरादाबाद, रेलवे लगातार राजस्व को बढ़ने की दिशा में काम कर रहा है, रेलवे की सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं रेलवे का राजस्व बढ़ाना इसी दिशा में काम करते हुए अब राजधानी,शताब्दी और सुपर फास्ट ट्रेनों में भी कम दूरी के यात्री सफर करने की सुविधा देने जा रहा है। यह सुविधा आरक्षित टिकट वालों को ही मिलेगी।राजधानी एक्सप्रेस प्रमुख स्टेशनों पर रुकती है लेकिन,कम दूरी वाले स्टेशनों का इसके लिए टिकट नहीं मिलता है। सुपरफास्ट,शताब्दी, मेल जैसी कई ट्रेनों में यात्रा करने की दूरी निर्धारित है। कुछ ट्रेनों में तीन सौ तो कुछ में पांच सौ किमी तक का टिकट तय है, इससे कम दूरी का कोई टिकट नहीं मिलता। जबकि,ये सभी ट्रेनें प्रत्येक सौ किमी की दूरी के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉप लेती हैं। इसके बाद भी कम दूरी तक जाने वाले यात्रियों को इनमें सफर की सुविधा नहीं होती। मसलन किसी को हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल में मुरादाबाद से व्यास या अमृतसर तक का आरक्षण टिकट तो मिल जाता है लेकिन, इसी बीच रास्ते में पड़ने वाले कम दूरी के स्टेशनों नजीबाबाद, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर का आरक्षण टिकट नहीं मिलता।
यहीं स्थिति देश की दूसरी ट्रेनों जैसें श्रमजीवी, हिमगिरी व राजधानी एक्सप्रेस में भी है। इससे कम दूरी के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और रेलवे को राजस्व का भी नुकसान होता है। इस नुकसान की भरने के लिए रेलवे ने अब इन ट्रेनों में यात्रियों को सफर करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। ये ट्रेनें जिस स्टेशन पर स्टॉपेज हैं,उन सभी में आरक्षण टिकट उपलब्ध होगा। इससे एक तो छोटी दूरी तक की खाली सीट यात्री को उपलब्ध होगी, दूसरा राजस्व में भी वृद्धि होगी। यात्री ऑनलाइन सुविधा के तहत ट्रेन आने से आधा घंटे पहले तक आरक्षण टिकट ले सकेंगे। रेलवे मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक शर्मा ने बताया कि सुपरफास्ट व अन्य ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। अब कम दूरी वाले यात्री भी आरक्षण टिकट लेकर सफर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *