MP में प्लास्टिक के उपयोग पर लगेगी रोक, सभी गाँव-शहर खुले में शौच से मुक्त किये जाएंगे

इन्दौर,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज “स्वच्छता ही सेवा” के उपलक्ष्य में ब्रिालियंट कान्वेंशन सेंटर में नगर निगम इंदौर के तत्वावधान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2016 में इंदौर प्रथम स्थान पर आया है, जिसके लिये इंदौर की जनता बधाई की पात्र है और मध्यप्रदेश शासन के लिये भी यह बड़े गर्व की बात है। देश में स्वच्छता में नंबर वन आना आसान है, मगर देश में स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन पर बने रहना कठिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम आये हैं। 2019 तक पूरे प्रदेश के सभी ग्रामों और शहरों को खुले में शौच से मुक्त करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक आंदोलन है और यह मानसिक बदलाव से आता है। जनता की मानसिक सोच में बदलाव लाने तथा जनता के सहयोग से ही यह आंदोलन सफल हो सकता है।
चौहान ने कहा कि इंदौर की जनता ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो अभियान चलाया वह काबिले तारीफ है। इंदौर में स्वच्छता अभियान के विषय में जब हमें जानकारी मिली तो मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि स्वच्छता अभियान एक जुनून है। इसी जुनून और जज्बे के कारण इंदौर की जनता ने इस शहर को बुलंदियों पर पहुंचाया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2016 में देश के 100 चयनित शहरों में से 22 शहर मध्यप्रदेश के हैं, जिसमें इंदौर प्रथम और भोपाल द्वितीय स्थान पर है। सागर, जबलपुर और पीथमपुर को भी प्रथम 100 में स्थान मिला है। स्वच्छता से समृद्धि आती है और ईश्वर भी प्रसन्न रहते हैं।उन्होंने कहा कि इंदौर मध्यप्रदेश के विकास का इंजन है। उद्योग, व्यापार, साफ-सफाई हर क्षेत्र में इंदौर नंबर वन रहा है। इंदौर में नरसीमुंजी, टीसीएस और इंफोसिस जैसी लब्ध प्रतिष्ठित संस्थाएं आ गई हैं और अपना व्यापार-व्यवसाय फैला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *