गोटेगांव,गोटेगांव से कमोद के बीच स्थित खरया फार्म हाउस के सामने रात्रि लगभग 9:00 बजे दो बाइक की आपस में टकराने से घटनास्थल पर एक युवक की मौत एक गंभीर रुप से घायल को प्राथमिक उपचार के उपरांत जबलपुर रिफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी कमोद सरपंच श्रीमती लक्ष्मी राजपूत पति कांग्रेस नेता ठाकुर रतन सिंह राजपूत गोटेगांव से अपना कार्य पूर्ण करने के उपरांत अपने गांव कमोद की तरफ बाइक MP 20 49 एम एफ 1229 से रात्रि के लगभग 9:00 बजे जा रहे थे तभी अचानक खरया फार्म हाउस के सामने आ रही बुधगांव निवासी संजय झारिया एवं सुशील पटेल की बाइक से जोरदार टक्कर हो जाने की वजह से घटनास्थल पर ही कांग्रेस नेता ठाकुर रतन सिंह राजपूत की मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही हंड्रेड डायल ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल अवस्था में पड़े दूसरे बाइक सवार संजय झारिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव लाई जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल को जबलपुर रिफर कर दिया बुध गांव निवासी संजय झरिया की बाइक पर सवार सुशील पटेल को मामूली चोटें आने की वजह से प्राथमिक उपचार गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार कर विवेचना में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिवारजनों को सौंप दिया।