नवी मुंबई, दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए नवी मुंबई महानगरपालिका में स्थाई रूप से काम कर रहे कर्मचारियों को 19 हजार तथा ठेके के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को 12 हजार रुपए का बोनस देने का प्रस्ताव स्थाई समिति में मंजूर किया गया है. बता दें कि पिछले वर्ष मनपा ने स्थाई रूप से काम कर रहे कर्मचारियों को 17 हजार तथा ठेके के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को 9 हजार 500 रुपए का बोनस दिया था. इस साल स्थाई समिति में बोनस देने के प्रस्ताव पर चर्चा करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय चौगुले ने स्थाई समिति की सभापति शुभांगी पाटिल से 2 हजार रुपए की वृद्धि करने का आग्रह किया जिसे सभापति ने मान्य किया. बहरहाल दिवाली बोनस की घोषणा से मनपा कर्मियों में खुशी की लहर देखी जा रही है.