नासिक, महाराष्ट्र के नासिक में जिला प्रशासन के एक फैसले पर विवाद शुरू हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने इस बार नवरात्रि के दौरान वणी इलाके में पहाड़ पर स्थित सप्तश्रंगी देवी के मंदिर में बकरे की बलि चढ़ाए जाने पर रोक लगा दी है। मंदिर में सदियों से नवरात्रि पर बकरे की बलि दी जाती रही है।
हर साल नवरात्रि में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं और बकरों की बलि दी जाती है। इसके साथ ही भक्तगण हवा में फायरिंग भी करते हैं। पिछले साल नवरात्रि के दौरान बलि के बाद की गई फायरिंग में 18 श्रद्धालु जख्मी हो गए थे। इसके बाद मची भगदड़ में भी अनेक लोग जख्मी हुए थे। इस घटना के मद्देनजर प्रशासन ने बलि पर रोक लगा दी है। जिसके बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है।