चंडीगढ़, हरियाणा में 109 जजों की नियुक्ति के लिए 16 जुलाई को हुई परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। यह पेपर 10-10 लाख रुपए में बेचा गया था। इस पेपर को खरीदने वाले परीक्षार्थियों को मेंस का पेपर दिलवाने की गारंटी भी ली गई थी। इस गोरख धंधे में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार भर्ती डॉक्टर बलविंदर शर्मा और जज परीक्षा की परीक्षार्थी सुनीता ने मिलकर 10 लाख रुपए में परचे बेचने का काम किया था। सुनीता नामक लड़की ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से 760 बार फोन पर बात की थी। इसका खुलासा जांच के दौरान हुआ।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की रिक्रूटमेंट क्रिएशन कमेटी ने अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी है। इस जांच कमेटी ने डॉक्टर बलविंदर शर्मा और सुनीता के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करके परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा की है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के पश्चात हाईकोर्ट ने 16 जुलाई को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस मामले की सुनवाई अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की फुल बेंच करेगी।