भोपाल,व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले एक आवेदक को दो-दो रोल नंबर आवंटित किये गए। परीक्षा क्वालिफाई कर लेने वाला यह अभ्यर्थी अब व्यापमं की गलती की सजा भुगत रहा है और इस गलती को ठीक करवाने अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर है। जिन अभ्यर्थियों ने व्यापमं से परीक्षा क्वालिफाई की है, सत्यापन के दौरान उनमें से कई के दो-दो रोल नंबर सामने आ रहे हैं। गफलत की वजह से इन अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग अटक गई है। परीक्षा क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को संदेह है कि कहीं यह व्यापमं घोटाला पार्ट टू तो नहीं है। मालूम हो कि व्यापमं ने इस साल जनवरी में असिस्टेंट ऑडिटर की परीक्षा आयोजित की थी। यह वित्त विभाग के अंतर्गत स्थानीय निधि सम परीक्षा कहलाती है। परीक्षा का परिणाम 1 मई को घोषित कर दिया गया था। परीक्षा पास करने वाले कई छात्रों की ज्वाइनिंग में अब दिक्कत आ रही है। अभ्यर्थियों को जब ज्वाइनिंग दी जाती है, तब इनका बायोमीट्रिक सत्यापन कराया जाता है। सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा व्यापमं की पूर्व में दी गई परीक्षाओं के रोल नंबर भी आ रहे हैं, जिसका असिस्टेंट ऑडिटर की परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। संबंधित विभाग व्यापमं की त्रुटि बताकर इन्हें ज्वाइनिंग नहीं दे रहा। जब ये छात्र व्यापमं पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि इस तरह के और मामले जब सामने आएंगे तो इस समस्या को दूर किया जा जाएगा। स्थिति यह है कि परीक्षा में क्वालिफाई होने के बाद भी अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग अटकी हुई है।
इस तरह के करीब एक दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थी हैं। एक अभ्यर्थी ने बताया कि कई बार वे लोग व्यापमं जा चुके हैं पर कुछ नहीं हुआ। एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि दो-दो रोल नंबर आने की वजह से अभी तक ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि अन्य परीक्षाओं में भी ऐसी समस्या सामने आ रही है। कई ऐसे अभ्यर्थी भी हैं, जिनका परीक्षा में क्वालिफाई करने के बाद भी बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है। संबंधित विभाग ज्वाइनिंग से पूर्व पुनः सत्यापन करता है। परीक्षा देने के पहले भी इनका सत्यापन होता है। जब ये छात्र सत्यापन करवाकर परीक्षा में शामिल हुए तो अब इनका सत्यापन क्यों नहीं हो रहा? जबकि इसमें आधार कार्ड से भी सत्यापन किया जाता है। इस कारण ऐसे अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग भी अधर में है। इस बारे में व्यापमं परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया का कहना है कि यह समस्या हमारी जानकारी में है। इसका परीक्षा करवा रहे हैं कि पूर्व में दी गई परीक्षा का रोल नंबर भी सत्यापन में क्यों आ रहा है। संबंधित विभाग से भी जानकारी मिली है। जल्द ही इस समस्या का निराकरण करेंगे।