वसुंधरा राजे ने दलित के घर खाना खाया,बूंदी की गलियों की खाक छानी

बूंदी,मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज आपका जिला आपकी सरकार के तहत बूंदी में अपने तीन दिवसीय औचक निरीक्षण में बूंदी की गलियों की खाक छानी इस दौरान राजे ने स्कूलों, सरकारी दफ्तरों, बैक, पंचायत परिषद का औचक निरीक्षण किया और वहां जमी खामियों को चिन्हित किया और सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी को इसके लिए चेतावनी दी।
मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर स्कूलों का निरीक्षण किया जहां उन्होने पढाई की परिपाठी क्या और कैसी है को छोड़ स्वच्छ भारत अभियान की सार्थकता को कितना अमल में लाया जा रहा है देखा जहां उन्हें गंदगी के आलम नजर आए स्कूल में छात्र-छात्राओं के टॉयलेट भी कैमरे ने गंदे दिखाए। मुख्यंत्री ने औचक निरीक्षण में सरकारी स्कूलो, दफ्तरों, पंचायत, नगर परिषद के औचक निरीक्षण के साथ आम आवाम् से रूबरू हुई और पूछा की वार्ड पार्षद सरपंच सभापति, विधायक, सांसद, आपकी बात तसल्ली से सुनते है या नहीं सरकारी योजनाओं की जानकारी आपको सम्बन्धित विभाग के आला अफसर जिला कलेक्टर विधायक सांसद, जनप्रतिनिधियों के मार्फत मिल रही है या नहीं उन्होने इस दौरान अस्पताल डिस्पेसरियों की भी जांच पड़ताल की और वहां उपस्थित स्टाफ व उपचाराधीन लोगों से भी पूछा क्या आपको जांच और मुफ्त दवा मिल रही है और अस्पताल में डॉक्टर, नर्स स्टाफ है या नहीं। इस दौरान राजे ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, के घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा।

गरीब गणेश है

गरीब को गणेश मानने की भावना के तहत मुख्यमंत्री ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह और उसके केन्द्रीय नेेताओं की आदत का अनुसरण किया जिसमें वे मानकर चल रहे है कि गरीब गणेश है और सर्वसमाजोउत्थान से सामाजिक समरसता का वातारण बनता है जहां कोई जातीय और आर्थिक आधार पर ऊंच-नीच का भेद नहीं है इस सोच के तहत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज बूंदी के बाबूलाल बैरवा के घर दोपहर का खाना खाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *