रेयान मामले में रेणुका ने लिखा खुला पत्र

मुंबई,गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल के सात साल के बच्‍चे प्रद्युम्न की निर्मम हत्‍या को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने एक खुला पत्र लिखा है। इसमें उन्‍होंने स्‍कूल प्रशासन पर भी कई गंभीर सवाल उठाये हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने छह सवाल भी पूछे हैं। रेणुका ने लिखा है कि वह इस घटना से पूरी तरह से हैरान, भयभीत और निराश हैं। उन्‍होंने लिखा,’ गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में 7 साल के बच्‍चे की निर्मम हत्‍या और देश की राजधानी के स्‍कूल के प्‍यून द्वारा 3 साल के बच्‍चे के बलात्‍कार की घटना से मैं पूरी तरह से हैरान, भयभीत और निराश हूं। हम अपने बच्‍चों के लिए सुरक्षित माहौल कैसे बनायें ? माता-पिता अपने बच्‍चों को इस विश्‍वास के साथ स्‍कूल छोड़ते हैं कि हमारे बच्‍चे शिक्षा की इन दीवारों के बीच सुरक्षित रहेंगे। महंगी फीस भरने के बावजूद लगातार स्‍कूलों में हो रहे हादसो ने हमारे बच्‍चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये हैं। गुरुग्राम मर्डर केसे में सुरक्षा का उल्‍लंघन किया गया था।’
बस ड्राईवर और कंडक्‍टर को वो वॉशरूम यूज करने ही क्‍यों दिया गया जिसमें स्‍कूली बच्‍चे जाते हैं।
आरोपी को स्‍कूल के अंदर चाकू ले जाने दिया गया। वॉशरूम के बाहर स्‍कूल की ओर से कोई भी महिला अटेंडेंट नहीं थी। जब वह बच्‍चा चिल्लाया तब उसकी मदद के लिए भी वहां कोई नहीं था।
स्कूल प्रबंधन ने इससे खुद को बचाने की कोशिश की है।
स्‍कूल की दीवारों में ही कई तरह के सुरक्षा का उल्‍लंघन किया गया है। इस बात से कोई शक नहीं है कि स्‍कूल की सुरक्षा खतरे में थी।
सभी लोग इस बात का जवाब मांग रहे हैं कि क्‍या स्कूल के प्रिंसिपल, मैनेजमेंट और ट्रस्टी पर सुरक्षा के आधार पर इस स्‍कूल को चलाने के लिए विश्‍वास किया जा सकता है? आज ही मैंने पढ़ा कि इस केस का आरोपी ड्राईवर वहां से कुछ ही दूरी के स्‍कूल में पहले ड्राईवर था। उसके नाम से कई शिकायतें दर्ज थी और उसे बच्‍चों के साथ अनुचित व्‍यवहार करने के चलते निकाल दिया गया था। उस स्कूल ने उसे नौकरी से तो निकाल दिया लेकिन कोई पुलिस कारवाई नहीं की। पुलिस में शिकायत नहीं करने की वजह से ही उस आरोपी को और बढ़ावा मिला है।
रेणुका ने इससे पहले भी कई सामाजिक मुद्दों पर बेबीकी से अपनी बात रखी है। फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान की भाभी का किरदार निभा चुकी रेणुका ने हिट एंड रन केस में सलमान के बरी होने पर भी सवाल उठाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *