ग्वालियर, शातिर चोर अलग अलग स्थानो पर तीन दुकानो के ताले चटकाकर गल्ले मे रखी नगदी तथा कपडै चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरो की तलाश प्रारंभ कर दी हे। जानकारी के अनुसार इंदरगंज थाने के स्थित मैनावली गली बीतीरात चोरो ने प्रिया ड्र्रायक्लीनर्स ओर जगन आटो मोबाइल के ताले चटका दिए। चोर ड्र्रायक्लीनर्स की दुकान से साडी तथा २० हजार मूल्य के कपडे चोरी कर ले गए। उधर इसी थाना क्षेत्र के कैलाश टॉकीज के पास स्थित बीना आटोमोबाइल के ताले चटकाकर चोर १३ हजार की नगदी चोरी कर ले गए। इस दुकान मे ६ माह पहले भी चोरी हो चुकी है। चोरी का समाचार मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्र्रारंभ कर दी है। जानकारी रहे कि शहर मे पुलिस गस्त के बाद भी आए दिन चोरी की घटनाए हो रही है। बाइक सवार बदमाशो ने झपटे चार मोबाइल
नगर मे सकिय बाइक सवार बदमाश दो घंटे के अंदर शहर के अलग अलग स्थानो से चार लोगो को मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस ने बदमाशो की तलाश प्रारंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनकगंज थाना क्षेख् के बजरंग कालोनी मे बृजेश सडक पर खडे होकर मोबाइल पर बात कर रहा है। तभी बाइक सवार दो बदमाश उसका मोबाइल छीनकर ले गए। इसके अलावा पडाव थाना क्षे्रत्र मे स्थित पेट्र्रोल पंप के पास एटीएम पर रपए निकालते समय विशाल का मोबाइल बाइक सवार बदमाश लेकर भाग गए। वही थाटीपुर क्षेत्र मे चौहान गैरेज के पास से झपटामार बदमाश मेहगांव निवासी गिर्राज शर्मा का मोबाइल छीनकर भाग गए। संबधित थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
प्लेट फार्म परमिली डेढ साल की मासूम बच्ची
रेलवे स्टेशन के घ्लेट फार्म कमांक एक पर शुकबार की सुबह एक डैढ साल की मासूम बच्ची मिली हे। आरपीएफ बच्चाी को लेकर थाने आ गई। जहां थाना प्रभारी ने बच्चे को गोद मे ले लिया। और उसे खाने को चिप्स चाकलेट दी। आरपीएफ बच्चाी के माता पिता के आने का इंतजार कर रही हे। जानकारी के अनुसार शुकबार की सुबह प्लेट फार्म कमांक एक पर शताब्दी एक्सप्रेस आने वाली थी। तभी आपीएफ के गस्ती दल की नजर डेढ साल की बच्ची पर पडी। गस्ती दल ने प्लेघ्ट फार्म पर उदघोषणा भी कराई लेकिन कोई बच्ची को लेने नही आया। गस्ती दल बच्ची को लेकर थाने आ गया। शक्ल सूरत तथा पहनावे से किसी अच्छे घर की लग रही थी।