अशोकनगर,नगर के कोलुआ रोड़ पर स्थित एक देव स्थान पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगवान गौड़बाबा की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार की सुबह प्रतिमा खंडित होने की जानकारी मिलने पर देव स्थान पर श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ का कहना था कि किसी सिरफिरे ने जान-बूझकर माहौल बिगाडऩे के लिए इस तरह का कृत्य किया है। ऐसे तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। बवाल मचता देख देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने कोलुआ रोड़ नहर कालोनी के पास स्थित गौड़बाबा मूृर्ती को तोड़ दिया है। शुक्रवार सुबह जब पूजा करने आए लोगों ने मूर्ती खुडित देखी तो आक्रोश फैल गया। सूचना पर हिंदू संगठन से जुड़े लोग पहुंच गए। घटना सूचना मिलते ही देहात थाना टीआई दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा सर्वप्रथम मौका मुआएना किया साथ ही आक्रोशित लोगों को शांति बनाए रखने की समझाइस दी। कुछ ही देर में तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा जब जांच पड़ताल की गई तो टूटी हुई आधी मूर्ती शंकर निवासी कालोनी राजकुमारी लोधी पत्नि विक्रम लोधी के घर पर मिली। टीआई द्वारा मूर्ती को जप्त कर थाने ले जाया गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर मंदिर के आसपास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाल कर मूर्ती खंडित करने वाले आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।