मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करने में हमेशा आगे रहती हैं। इन वह मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में आलिया का लुक लीक हो गया है। तस्वीरें बिल्कुल चौंकाने वाली हैं। आलिया बिना मेक-अप बुर्के में नजर आ रही हैं। यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है।
फिल्म में आलिया के साथ विकी कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। विकी इस फिल्म में आलिया के पति की भूमिका में नजर आएंगे। आलिया इस फिल्म में एक 24 वर्षीय लड़की का किरदार निभाएंगी, जिसकी पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से शादी हो जाती है। ‘हाइवे’ और ‘उड़ता पंजाब’ के बाद यह तीसरी ऐसी फिल्म होगी, जिसमें आलिया ग्लैमरस नहीं दिखेंगी। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आलिया अपने चरित्र में पूरी तरह से ढल गई हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग पटियाला में हो रही है। खुद आलिया ने भी इसे एक चुनौतीपूर्ण भूमिका बताया है। फिल्म के लिए आलिया इन दिनों उर्दू सीख रही हैं।