मुंबई,मुंबई में पिछले दिनों भारी वर्षा के बाद पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति के दौरान नागरिकों को बचाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए महाराष्ट्र सरकार पुलिसकर्मियों को पांच करोड़ रुपये का इनाम देगी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने 25 अगस्त से पांच सितंबर तक गणेशोत्सव के दौरान और दो सितंबर को ईद के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए कामों की सराहना की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया सरकार द्वारा तय किए इनाम राशि सिपाही और सहायक उप निरीक्षक रैंक के पुलिसकर्मियों के बीच बांटी जाएगी। अधिकारी ने मुताबिक, पुलिसकर्मियों को यह इनाम देते समय उनके द्वारा 25 अगस्त से पांच सितंबर के बीच किया गया काम ध्यान में रखा जाएगा। बता दें कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में भारी बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। इस दौरान बहुत से लोग जलभराव में सड़कों पर फंस गए थे। उस समय मुंबई पुलिस लोगों की सहायक के रूप में सामने आई थी। उसने लोगों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने में मदद की थी।