नई दिल्ली,टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को खेल के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का भी अहसाह है। इसी के तहत विराट ने एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी से करोड़ों रुपये का करार ठुकरा दिया। विराट ने कहा कि जिसका वह स्वयं इस्तेमाल नहीं करते उसके लिए दूसरों को कैसे प्रेरित करेंगे। दरअसल, विराट की दिनचर्या में सॉफ्ट ड्रिंक्स के लिए कोई स्थान नहीं है। वह अपने को फिट रखने के लिए जिम में लगातार पसीना बहाते हैं और उनके लिए पानी भी फ्रांस से आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट ने कहा, ‘ मैं पहले स्वयं को समझाता हूं कि मैं यह कर सकता हूं। इसके बाद ही साथी खिलाड़ियों से उसे करने को कहता हूं.’
इससे पहले जून में भी विराट ने कोला इंडस्ट्री को जोरदार झटका दिया था। उन्होंने कोला का विज्ञापन करने से इंकार कर दिया था। दरअसल, शक्कर और कार्बोनेटेड पेय पदार्थों से स्वास्थ्य के खतरों पर बढ़ती चर्चा के बीच विराट ने यह फैसला किया। विराट पिछले छह साल से पेप्सी से जुड़े रहे थे। अनुबंध समाप्त होने के बाद भी पेप्सी उनके साथ करार को आगे बढ़ाना चाहती थी। 2001 में पूर्व बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीचंद ने भी इसी तरह की पेशकश ठुकरा दी थी।