भोपाल,हमीदिया अस्पताल में मासूम बच्ची के आपरेशन को लेकर डॉक्टर और परिजनों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें बच्ची का पिता भी शामिल है। पुलिस आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टर सुजीत मिश्रा की शिकयत पर इकबाल, उनके भतीजे अनस, भाई एजाज और अजरा के खिलाफ डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अजरा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि मासूम बच्ची के आपरेशन को लेकर डॉक्टर और परिजनों के बीच विवाद हो गया था। ने बताया कि बच्ची के पिता इकबाल की ओर से भी डॉक्टरों के खिलाफ मारपीट की शिकायत करने का आवेदन दिया गया था। इस आवेदन की जांच की जा रही है। साथ ही मारपीट मामले में अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। आवेदक का मेडिकल भी कराया गया है। का कहना है कि जांच में डॉक्टर अगर दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।