मुंबई,अनुष्का शर्मा एक ऐसी स्टार हैं, जिनकी हर अदा निराली है। प्रशंसक परेशान हैं कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी जब हैरी मेट सेजल बॉक्स ऑफिस कोई कमाल क्यों नहीं दिखा पाई, लेकिन अनुष्का ने इसे बीते दिनों की बात मानते हुए अपने अगली परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया है। खबर है कि काम से ब्रेक लेकर अनु्ष्का, इस बीच विराट के साथ श्रीलंका भी घूम आई हैं। दोनों ने वहां खींची कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं, ताकि उनके प्रशंसकों को उनके अपडेट्स मिल सकें।
हालांकि किसी रणनीति के तहत दोनों ने एक साथ तस्वीर खींच फैंस के साथ शेयर नहीं की हैं। लेकिन एक ही बैकग्राउंड होने की वजह से उनके प्रशंसकों ने आसानी से पता लगा लिया कि दोनों एक साथ मस्ती कर रहे हैं। वापस लौट कर एक्टर और क्रिकेटर ने एक साथ एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए शूटिंग शुरू की है। जिसे देखने के लिए उनके प्रशंसक निश्चित तौर पर काफी बेताब होंगे। इस विज्ञापन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि दोनों सितारों ने पारंपरिक परिधान पहने हुए हैं।
एक तस्वीर में जहां अनुष्का कैमरे की तरफ देख रही हैं वहीं विराट एकटक अनुष्का को देख रहे हैं। इस दौरान अनुष्का शर्मा मुस्करा कर उनकी कोशिश को मान्यता दे रही हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मुंबई में शूट किए गए इस विज्ञापन किस चीज के लिए है। इसकी शूटिंग मुंबई में हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलिवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का रिश्ता अब किसी से छिपा नहीं है। अनुष्का ने हालांकि अब तक सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की बात नहीं स्वीकार की है, लेकिन विराट कई बार संकेतों में यह बात स्वीकार कर चुके हैं।