केवल स्टे ब्रिज से युवती ने कूदकर की आत्महत्या

भोपाल, राजधानी की बड़ी झील पर नव निर्मित केबल स्टे ब्रिज पर गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब यहां आई युवती ने केबल स्टे ब्रिज से बड़ी झील में छलांग लगा दी। जब तक गोताखोर युवती को बचा पाते तब तक वो गहरे पानी में समा चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। हादसे में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम करीब चार बजे युवक-युवती केवल स्टे ब्रिज पर पहुंचे थे। दोनों ब्रिज की रैलिंग पर खड़े होकर बातचीत कर रहे था। अचानक युवती ने बड़ी झील में छलांग लगा दी। आसपास खड़े लोगों ने यह देखा शोर मचाया। सूचना मिलते ही निगम के गोताखोर मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक वो युवती को बचा पाते तब तक झील के गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। गोतोखोरों ने युवती के शव को पानी से बाहर निकाला, पुलिस के शुरूआती जांच में मृतक की पहचान गांधी नगर निवासी 22 वर्षीय जया के रूप में हुई है। वहीं युवती के साथ मौजूद युवक का नाम दीपक बताया गया है। पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही कर पंचनामा बनाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया। हादसे की सूचना पाकर मृतका युवती के परिवार वाले भी वहां पहुंच गये। खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक हादसे की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान होने की बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *