अहमदाबाद,अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री पूरी तरह से भारतीय रंग में रंगे नजर आए। उनकी अगवानी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ की। आठ किमी के रोड शो में मोदी-शिंजो और उनकी पत्नी खुली जीप में घूमते दिखाई दिए। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शिंजो को साबरमती आश्रम दिखाया, जहां जापानी प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री का गले लगाकर स्वागत किया। दोनों प्रधानमंत्री का रोड शो सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर खत्म हुआ। जापान के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी एकी आबे ने पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। आठ किमी के रोड शो में जापान के प्रधानमंत्री आबे और उनकी पत्नी ने भारतीय ड्रेस पहनी हुई थी। एयरपोर्ट पर सड़कों के किनारे आम लोग जापान और भारत का झंडा लिए खड़े थे।
विजिटर बुक में लिखा लव-थैंक्यू
आबे को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जापान के पीएम ने साबरमती आश्रम विजिटर बुक में अपना और अपनी पत्नी का नाम लिखा और उसके ऊपर लव और थैंक यू लिखा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आबे दंपति को आश्रम की सभी जानकारी दी।
सीदी सैयद मजार भी देखी
दोनों नेता शाम सवा छह बजे यहां वास्तुकला का बेजोड़ नमूना माने जाने वाले पुराने शहर स्थित सीदी सैयद की मजार पर पहुंचे। यह मस्जिद विश्व में अपने पत्थरों के जाली के काम के लिए जानी जाती है। इस जाली को गुजरात के सरकारी प्रतीक चिन्हों में शामिल किया गया है। अहमदाबाद के बुटीक हेरीटेज होटल हाउस ऑफ मंगलदास गिरधरदास में डिनर किया। इस दौरान करीब 100 तरह के व्यंजन परोसे गए। होटल के पास ही दोनों प्रधामंत्रियों के बड़े कटआउट भी लगाए गए है।
आज होगा बुलेट ट्रेन का शिलान्यास
14 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे दोनों साबरमती रेलवे स्टेशन के निकट एक समारोह में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास करेंगे। एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये के इस मेगा प्रोजेक्ट के तहत बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। इसके बाद अबे मोदी के साथ गांधीनगर में दांडी कुटीर संग्रहालय देखने जाएंगे। गांधीनगर के महात्मा मंदिर में दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की 12वीं भारत-जापान वार्षिक शिखर बैठक होगी, जिसमें परस्पर लाभ के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
15 जापानी कंपनियां करेगी गुजरात में निवेश
प्रधानमंत्री आबे की यात्रा के दौरान लगभग 15 जापानी कंपनियां गुजरात में निवेश के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी। इसके साथ ही जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) से राज्य को इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए सस्ता ऋण भी मिलेगा। गुजरात के मुख्य सचिव जेएन सिंह के मुताबिक, 15 जापानी कंपनियां राज्य में निवेश करने की इच्छुक हैं और वे 12वें जापान-भारत वार्षिक सम्मेलन के दौरान गुरुवार को राज्य सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी।
कई सौगातों पर होंगे हस्ताक्षर
– गुजरात सरकार और जेआईसीए के बीच भावनगर में अलंग शिपयार्ड का विकास समेत राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे
– जेआईसीए बुनियादी ढांचा विकास के लिए सस्ती दर पर राज्य सरकार को कर्ज देगी