भोपाल, राज्य शासन ने कम्प्यूटरीकृत बार्डर चेक पोस्ट को छोड़कर परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश की सीमा में स्थित सभी जाँच चौकियों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है। इन चौकियों पर पदस्थ विभागीय अमले को आगामी आदेश तक परिवहन मुख्यालय, ग्वालियर में पदस्थ किया जायेगा।
कम्प्यूटरीकृत चेक-पोस्ट पर भी परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मेन्युअल चेकिंग प्रतिबंधित रहेगी। कम्प्यूटरीकृत चेक-पोस्ट पर 5 जाँच बिना मानव हस्तक्षेप के की जायेंगी। जाँच में ओव्हर-लोडिंग, वाहनों का पंजीयन, इन्श्योरेंस, वाहनों का फिटनेस और वाहनों का परमिट एवं देय यान कर शामिल है।
प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की जाँच के लिये सीमा पर 40 एकीकृत जाँच चौकियाँ स्थापित हैं। इनमें से 21 चेक-पोस्ट समाप्त होंगे और 19 एकीकृत कम्प्यूटरीकृत जाँच चौकियों पर उपरोक्त जाँचें होंगी। इसके साथ ही अस्थाई चेक-पोस्ट को भी समाप्त किया गया है।