साढ़े सत्रह टन LPG सुरक्षा के बीच ट्रांसफर हुई

मण्डला, अंजनिया के समीप छुई घाट में विगत 8 सितंबर को अनियंत्रित होकर पलटे एलपीजी भरे टेंकर से मंगलवार को दो अन्य टेंकरों में गैस ट्रांसफर की गई।प्राप्त जानकारी अनुसार टेंकर मांक एमएच 43 बीजी 2164 विशाखापट्टनम से एलपीजी लेकर मनेरी गैस प्लांट जा रहा था।जो अनियंत्रित होकर अंजनिया छुई घाट में पलट गया था।
इंदौर से आए रेश्क्यू वाहन से ट्रांसफर हुई गैस
हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा पलटे हुए टेंकर से गैस ट्रांसफर करनें के लिए इंदौर से इमरजेंसी रेश्क्यू वीकल बुलाया गया था जिसके द्वारा पलटे हुए टेंकर से अन्य दो टेंकरों में एलपीजी ट्रांसफर की गई।प्रबंधन द्वारा साढ़े सत्रह टन गैस को दो चरणों में अलग अलग टेंकरों में ट्रांसफर किया गया।
आपात स्थिति से निपटनें बुलाए गये थे दो फायर बिगेड
टेंकर पलटनें के बाद उसे सुरक्षित रखना तथा गैस ट्रांसफर होनें तक स्थिति को नियंत्रित रखना हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्रबंधन तथा पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण बना हुआ था।टेंकर में साढ़े सत्रह टन गैस भरी हुई थी ।यदि टेंकर से गैस रिसाव हो जाता तो स्थिति भयावह हो सकती थी।मंगलवार को पलटे हुए टेंकर को sन की सहायता से गैस ट्रांसफर होने तक सीधा रखा गया।आपात स्थिति से निपटनें के लिए टेंकर से कुछ ही दूरी पर दो फायर ब्रिगेडों को अलग -अलग दिशा में तैनात कराया गया था।इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम तथा पुलिस स्टाफ मौजूद था।
इनका कहना है
पलटे हुए टेंकर से दो चरणों में साढ़े सत्रह टन एलपीजी दो अन्य टेंकरों में ट्रांसफर कर ली गई है।दोनों टेंकरों को खाली करानें मनेरी प्लांट पहुंचा दिया गया है।
अभिषेक महाजन
सहायक प्रबंधक,
हिंदुस्तान पेट्रोलियम
टेंकर की सुरक्षा के लिए बारी-बारी से पुलिस कर्मियों की डय़ूटी लगाई थी।मंगलवार को प्रबंधन द्वारा सुरक्षित गैस ट्रांसफर कर ली गई है।
सुन्दरेश सिंह
चौकी प्रभारी अंजनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *