विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा का निधन

भोपाल,अशोकनगर की मुगावली सीट से विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा का सोमवार को निधन हो गया। पूर्व मंत्री रहे कालूखेड़ा ने गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांसें लीं। अंतिम संस्कार उनके गृह नगर जावरा के पास कालूखेड़ा गांव में बुधवार को किया जाएगा। विधायक कालूखेड़ा पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। उन्हें उपचार के लिए गुडग़ांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी मेदांता अस्पताल जाकर उनके हालचाल जाने थे। प्रदेश की राजनीति में कालूखेड़ा चरित्र नाम था। वे विधानसभा में लोक लेखा समिति के सभापति थे। पिछले दिनों हृदयाघात के बाद उन्हें भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। कालूखेड़ा रतलाम से तीन बार और दो बार मुंगावली से विधायक रहे। वे गुना संसदीय सीट से सांसद भी रहे। दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में वे कृषि, सहकारिता और स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री भी रहे। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के खास सहयोगी रहते हुए वे मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन की गतिविधियों में भी सक्रिय रहे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

नेता प्रतिपक्ष द्वारा शोक व्यक्त
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने वरिष्ठ विधायक तथा पूर्व मंत्री श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मैंने एक अच्छा साथी, प्रदेश ने बेहतर जनप्रतिनिधि और कांग्रेस ने निष्ठावान सिपाही को खो दिया है जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती |श्री सिंह ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *