जम्मू ,केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा पांच ‘सी’ कम्युनिकेशन, कोइग्जिस्टेंस, कॉन्फिडेंस-बिल्डिंग और कंसिस्टेंसी के जरिए कश्मीर संकट सुलझाया जा सकता है। सुरक्षा पर केंद्र की सख्त छवि से इतर राजनाथ सिंह ने कश्मीर के युवाओं को आश्वसन दिया पत्थरबाजी की घटनाओं में पकड़े गए युवकों के साथ सख्ती से नहीं पेश आया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा वे अपराधी नहीं है। सुरक्षा बलों को उनके साथ सामान्य अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।
केंद्रीय गृहमंत्री ने बताया सुरक्षा बलों को पहली बार पत्थरबाजी करते पकड़े जाने वाले युवाओं से अपराधियों की तरह व्यवहार नहीं करने को कहा गया है। आतंकियों के प्रभाव में सुरक्षा बलों को अपना दुश्मन मान बैठे इन युवाओं को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजेने को कहा गया है। राजनाथ सिंह ने कहा जम्मू-कश्मीर सरकार को को भी ऐसे मामलों की समीक्षा करने और उचित कदम उठाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि पाक प्रायोजित आतंक को पूरी तरह खत्म करने के लिए लोगों का भरोसा जीतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह घाटी में स्थिति सामान्य बनाने के लिए हर संभव उपाय करेंगे। जरूरत पड़ी तो वह बार-बार कश्मीर जाएंगे। उन्होंने कहा घाटी में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जो भी करना पड़ेगा, करूंगा।