न्यूयॉर्क, स्पेन के राफेल नडाल ने तीसरी बार अमेरिकी ओपन खिताब जीता है। शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से हराया। यह तीसरी बार है जब नडाल ने अमेरिकी ओपन का पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता है। यह नडाल का 16वां खिताब है। दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नडाल इससे पहले वर्ष 2010 और 2013 में भी अमेरिकी ओपन चैंपियन रहे हैं। इस वर्ष फ्रेंच ओपन के बाद उनका यह दूसरा खिताब है।
खिताबी जीत से नडाल को 3.7 मिलियन डॉलर की राशि मिली हैं। वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एंडरसन के लिए खिताबी मुकाबला निराश से भरा रहा। एंडरसन मैच में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने मैच में 40 बेजा गलतियां की और एक भी ब्रेक अंक नहीं जीत पाये। दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी एंडरसन 34 प्रयासों के बाद किसी फाइनल में पहुंचे थे। वर्ष 1965 में क्लिफ डाईडेल के बाद अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले वे पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी थे। उनके पास 1981 में जोहान किरेक के बाद दक्षिण अफ्रीका के पहले चैंपियन बनने का मौका था पर वे विफल रहे।