अहमदाबाद, इस साल अंत में होनेवाले गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ऐसे उम्मीदवारों को टिकट नहीं देगी, जो दो दफा और 20 हजार से भी ज्यादा वोटों से हार गए थे|गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी| आज प्रदेश कांग्रेस और स्क्रीनिक समिति की बैठक हुई| जिसमें पहली बार विशेष रणनीति के तहत उम्मीदवारों का चयन करने का फैसला किया है| जिसके मुताबिक दो दफा और 20 हजार से ज्यादा वोटों से हारे उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जाएगा| साथ ही 70 साल की आयु पार कर चुके उम्मीदवारों को भी टिकट नहीं देने का स्क्रीनिंग समिति ने फैसला किया है| उम्मीदवारों के चयन के लिए बैठक मापदंड भी तय किए गए हैं| जिसमें स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा| एआईसीसी के सर्वे को भी ध्यान में रखा जाएगा| उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया अक्टूबर से पहले पूर्ण कर ली जाएगी| हालांकि चयन प्रक्रिया जल्द पूरी करने के बावजूद चुनाव की घोषणा से पहले एक भी उम्मीदवार के नामों का ऐलान नहीं किया जाएगा| उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अक्टूबर महीने के अंत में घोषित किए जा सकते हैं| फिलहाल कांग्रेस ने मौजूदा 43 विधायकों को टिकट देने का फैसला किया है| इन 43 विधायकों को कांग्रेस को 139 उम्मीदवारों का चयन करना है| उम्मीदवारों का चयन किए जाने के बाद इनके नामों का ऐलान तीन चरणों में किया जाएगा|